Yuvraj Singh clears Yo-Yo test, says wil not give up till 2019 | वनइंडिया हिंदी

2017-12-05 90

Finally Indian cricketer Yuvraj Singh clears Yo-Yo test. After this Yuvraj Singh says he won't give up on his career at least till 2019.Yuvraj Singh, who played a pivotal role in India's 2011 World Cup triumph, has been struggling to keep a place in the side for some time now. He says "I would like to tell that I am failing. I still fail. I failed the last three fitness tests but yesterday I passed my fitness test. After 17 years I am still failing," Watch this video for more details.

काफी दिनों से जिसका इन्जार था आखिर वो हो ही गया, भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया हैं| इसपर उन्होंने कहा की वह नाकाम रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह कम-से-कम 2019 तक उम्मीद नहीं छोड़ेंगे। युवराज ने कहा, 'मैं यह बताना चाहूंगा कि मैं असफल रहा हूं। मैं अब भी नाकाम हूं। मैं कम-से-कम तीन फिटनेस परीक्षणों में नाकाम रहा लेकिन रविवार को मैंने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर दिया। सत्रह साल बाद मैं अब भी असफल हो रहा हूं।' पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |